PUBG account Permanent delete kaise kare – बंद करना है PUBG Account तो क्या करे?

Updated:

PUBG account permanent delete kaise kare – कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं आप सभी अच्छे होंगे। स्वागत करता हूं आप सभी का आज के हमारे इस आर्टिकल में। दोस्तों आज दुनिया में पब्जी एक बहुत ही ज्यादा फेमस वीडियो गेम है। हम में से बहुत से लोग इसे खेलते हैं या इसके बारे में जानते हैं। आप इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगाते हैं कि गूगल प्ले स्टोर में बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं।

खास कर पब्जी युवाओं को बहुत आकर्षित करता है और युवा इसे खेलने में बहुत रुचि रखते हैं। यह एक मनोरंजन का बहुत अच्छा साधन भी है। बहुत सारे युवाओं को पब्जी खेलने का लत लग जाता है, इस वजह से PUBG account permanent delete kaise kare एक बहोऊत महत्वपूर्ण सवाल बन जाता है। 

ऐसे में यह जरूरी होता है कि हमें इसकी लत ना लगे। दोस्तों आप भी पब्जी खेलते हैं या आपका भी पब्जी में अकाउंट है और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं कोई कारण से चाहे तो आपका परीक्षा नजदीक आ रहा है या आप पब्जी की लत छुड़ाना चाहते हो तो इसके लिए आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हो , और आप इससे संबंधित आर्टिकल या वीडियोस इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। दोस्तों आज का इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि PUBG account permanent delete kaise kare तो बने रहिए अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल में।

PUBG account permanent delete

Pubg क्या है?

पब्जी आज एक बहुत ही पॉपुलर गेम है। pubg का पूरा नाम Player’s unknown battleground होता है। यह एक एक्शन बेस्ड ऑनलाइन वीडियो गेम है जिसे आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर सिस्टम पर खेल सकते हैं। यह एक मल्टीप्लेयर गेम है मतलब इसमें आप अकेले नहीं खेल सकते इसमें खेलने के लिए आपको अन्य प्लेयर की भी आवश्यकता होगी जिसके साथ खेल सकते हैं और इस चीज पब्जी को और भी रोचक बनाती है। इसे कोरियन वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी के द्वारा मनाया गया था। इस वीडियो के गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम है PUBG Studios। 

साल 2017 में पब्जी को लांच किया गया था। शुरुआत में पब्जी को सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए लॉन्च किया गया था बाद में इसकी पापुलैरिटी को देखकर इसके डेवेलपर ने एंड्राइड पर भी लांच करने का फैसला लिया। और आज यह दुनिया का सबसे पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो गेम बन चुका है।

Pubg कैसे खेलते है?

आप में से बहुत से लोग पब्जी के बारे में जानते होंगे या नाम सुने होंगे और उसे खेलना भी चाहते होंगे। तो चलिए दोस्तो आपको बताते हैं कि पब्जी कैसे खेला जाता है।

तो दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से पब्जी बैटलग्राउंड गेम को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करोगे तो आपको तीन ऑप्शन दिखेगा लॉगिन के लिए Guest, Facebook, Twitter इन तीनों में किसी के जरिए आपको लॉगिन कर लेना है। 

दोस्तों इसमें लोगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसे हम लॉबी भी कहते है, फिर नीचे में आपको मैप चूज करने का ऑप्शन दिखाई देगा उन दो ऑप्शन में से एक मैप को चूज कर लेना है। दोस्तों इसी पेज में आपको मिशन का भी ऑप्शन दिखाई देगा आप वहां पर जाकर मिशन सेलेक्ट करना है, उसके बाद इनवाइट का ऑप्शन दिखेगा वहां से आप अपने दोस्तों को साथ में खेलने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।

दोस्तों यहां पर आपको सर्वोच्च यूज करने का भी ऑप्शन मिलता है आप वहां में से किसी भी एक सर्वर को यूज कर सकते हैं, उसके बाद आपको ऊपर कोने में स्टार्ट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है वहां पर क्लिक कर देना है और इसे स्टार्ट कर देना। स्टार्ट होने के बाद इसमें और भी प्लेयर्स के आने का इंतजार करना है , और फिर गेम स्टार्ट हो जाएगा।

PUBG account permanent delete kaise kare?

दोस्तो चलिए आपको बताते हैं कि आप अपना पब्जी अकाउंट परमानेंटली कैसे डिलीट कर सकते हैं।

अगर आप पब्जी अकाउंट फेसबुक से बनाया हुआ है तो सबसे पहले आपको फेसबुक ओपन कर लेना फिर मैं न्यू में जाकर सेटिंग पर जाना है, सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी में जाना है, फिर आपको एप्स एंड वेबसाइट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। एप्स एंड वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको Logged in with Facebook के सामने एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना है।

आपने जितने भी एप्स को फेसबुक से लिंक किया होगा वह सभी ऐप्स वहां पर दिखेंगे वहां से आपको पब्जी को ढूंढना है उसके बाद पब्जी में क्लिक करना है उसके बाद आपको remove का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको remove के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका पब्जी अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

Conclusion

तो दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल PUBG account permanent delete kaise kare के ऊपर केंद्रित था। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि पब्जी क्या है पब्जी कैसे खेलते हैं और पब्जी अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करेंगे।

धन्यवाद

Charanjeet, a BA graduate with a passion for writing, brings over 5 years of blogging experience to the table. With a keen eye for detail and a dedication to creating high-quality content, Charanjeet has successfully built and managed multiple websites, gaining valuable insights into the world of digital marketing and SEO. His expertise in crafting engaging, informative, and user-friendly articles has made him a trusted voice in the blogging community.

4 thoughts on “PUBG account Permanent delete kaise kare – बंद करना है PUBG Account तो क्या करे?”

Leave a Comment