जियो फोन से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें (Jio Phone se Balance Kaise Check kare)

 आजकल लोग मोबाइल से ही बैंकिंग कर रहे है आपको अपने बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगी इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर कुछ खास निर्देशों का पालन करना होगा अगर आप जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Jio Phone se bank balance kaise check kare के बारे में बताते हुए आज का लेख लिखा गया है अगर आप बैंक की जानकारी अपने जियो फोन में देखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें। 

जियो फोन से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें (Jio Phone se Balance Kaise Check kare)

एक स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर होता है जहां से आप बैंकिंग के लिए विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और अलग-अलग तरह की सुविधा का लाभ ले सकते हैं मगर जियो फोन में बैंकिंग की सुविधा पाने के लिए आपको कुछ अलग तरीके का निर्देश पालन करना होता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

Jio Phone se bank balance kaise check kare

सबसे पहले आपको यह समझने की आवश्यकता है कि आज इंटरनेट से हर तरह का काम हो जा रहा है, बैंक भी चाहती है कि उसके उपभोक्ता घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके सभी प्रकार की सुविधा का लाभ उठा सकें अगर आप को भी इस सुविधा का लाभ उठाना है तो Jio Phone se bank balance kaise check kare को समझने के लिए नीचे बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें – 

  • जियो फोन में आपको सबसे पहले अपने बैंक के मिस कॉल सेवा के बारे में पता करना है जितना भी बैंक है सबका एक मिस कॉल सेवा होता है मतलब आप बैंक के नाम को गूगल पर सर्च करेंगे और उनकी मिस कॉल सुविधा के लिए नंबर को सर्च करेंगे तो अलग-अलग बैंक का अलग-अलग नंबर आपको मिल जाएगा।
  • आपके बैंक की मिस कॉल सेवा किस नंबर से दी जाती है उस नंबर पर फोन करें फोन करते ही वह नंबर कट जाएगा।
  • जैसे ही फोन कट जाएगा आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें अगर आपके जिओ मोबाइल में जो सिम लगा है वही आपके बैंक खाते से अटैच है तो आपके मोबाइल पर मैसेज में अकाउंट नंबर उसमें के कितना बैलेंस बचा है जैसी सभी प्रकार की जानकारी होगी।

इसके अलावा आप मैसेज करके भी पता कर सकते है, इसके लिए आपको अपने बैंक को रजिस्टर मोबाइल नंबर से REG<Space>Account Number लिख कर मैसेज कर दें। याद रहे आप इस मैसेज को अपने उस मोबाइल नंबर से भेज सकते हैं जिसे अपने बैंक से रजिस्टर किया है और उस नंबर पर भेजना है जो बैंक का अधिकारिक मिस कॉल सुविधा देने वाला नंबर हो, जिस नंबर के बारे में आप को बैंक से या ऑनलाइन गूगल पर पता चल जाएगा।

Must Read – जानिए कितना कमाते है प्रधानमंत्री

निष्कर्ष

ऊपर बताई गई जानकारी को पढ़ने के बाद अगर आप समझ गए हैं कि किस तरह से आप जियो फोन से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें और कैसे आप इस तरह की सभी सुविधा को अपने घर बैठे पा सकते हैं अगर इस लेख से आपको जिओ फोन से बैंक की जानकारी पाने में मदद मिली है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले। 

Leave a Comment