No cost EMI meaning in Hindi – नो कोस्ट EMI क्या होता है?

 जब हम किस्त पर किसी सामान को खरीदते हैं तो इसके लिए अलग अलग तरीके के ऑफर विभिन्न प्रकार के बैंक और कंपनी के तरफ से निकाले जाते हैं उनमें से एक प्रचलित और सर नो कॉस्ट ईएमआई का होता है। अगर आप किसी महंगे सामान को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह emi के नए ऑफर के बारे में पता होना चाहिए जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए no cost emi meaning in hindi के बारे में लिखी सरल शब्दों में बताया गया है। 

जब भी हम किस्त में कोई सामान खरीदते हैं तो उसकी कीमत चुकाते वक्त हमें अपने किस्तों में ब्याज जोड़ कर देना पड़ता है जिससे किसी वस्तु की कीमत बढ़ जाती है इस वजह से लोग नो कॉस्ट ईएमआई पर सामान खरीदना चाहते हैं आज के लेख में इसे समझाते हुए no cost emi meaning in hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

no cost emi

no cost emi meaning in hindi 

अगर कोई सामान महंगा मिल रहा है तो उस सामान को हम किश्तों पर खरीदते है मगर किस्त देने की प्रक्रिया में आपको कीमत पर ब्याज भी देना होता है। सरल शब्दों में इसे समझाने का प्रयास करें तो जब हम किसी महंगे चीज को खरीदते है तो उसकी कीमत किस्त में देते है और जितने दिन तक किस्त देना होता है इतने दिन तक बची हुई राशि पर ब्याज देते रहना होता है।  

उदाहरण के तौर पर अगर ₹100 के किसी सामान को अब किस्त पर खड़ी देते हैं और प्रतिमाह ₹10 देते हैं तो आपको पहले महीने में ₹10 देना है और उसके बाद वाले महीने पर ₹10 तो देना है साथ में ₹90 के ऊपर कुछ ब्याज भी देना है और उसके अगले महीने पर आपको ₹10 फिर देना है लेकिन बचे हुए ₹80 का कुछ ब्याज भी देना है। इस तरह आप की किस्त या emi पूरी होती है। 

वर्तमान समय में ज्यादातर चीजों पर नो कॉस्ट ईएमआई लगाया जाता है जिससे ग्राहक को लाभ मिलता है और महंगी चीजें भी अधिक से अधिक बिकने लगती है। इस प्रक्रिया में आपको ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होती है सरल शब्दों में नो कॉस्ट ईएमआई एक ऐसा तरीका है किसी महंगे सामान को किस्त पर खरीदने का जिसमें आपको बचे हुए पैसे पर किसी भी प्रकार का ब्याज देने की आवश्यकता नहीं है।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको बताया कि किस प्रकार ईएमआई पर जब आप किस्त में कोई सामान खरीद लेते हैं तो आप अपने धन राशि पर ब्याज भी देते हैं मगर नो कॉस्ट ईएमआई एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप बिना ब्याज दिए केवल अपनी किस्त की रकम देकर अपने सामान को खरीद सकते हैं अगर इस तरह के कोई अन्य प्रश्न आपके मन में आते हैं या इसके बारे में अभी भी कोई सवाल रह जाता है तो कमेंट करके इसके बारे में पूछना ना भूलें।

Leave a Comment